बेतिया, 17 दिसंबर। कल होने वाले नगरपालिका चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मतदान हेतु बेतिया समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका नंबर निम्न प्रकार है :-
फोन न0 - 06254-245601 / 245602
प्रत्येक दूरभाष संख्या के साथ पांच हंटिंग लाईन जुड़ा है। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की शिकायत जिला नियंत्रण कक्ष में उपरोक्त दूरभाष संख्या पर दी जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ