पश्चिम चंपारण मे स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं नगरपालिका आम निर्वाचन - जिला निर्वाचन पदाधिकारी



बेतिया, 04 दिसंबर।  राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार द्वारा शनिवार की देर संध्या नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 की तैयारी की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। 

   इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को सूचना दिया जाना, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रसार-प्रसार की अनुमति, कोषांग का गठन, ईवीएम, मतदाता सूची, मतदान केंद्र, वज्रगृह एवं मतगणना स्थल, कार्मिकों का प्रशिक्षण, मतदान सामग्री की व्यवस्था, वाहन अधिग्रहण, ईवीएम क्लस्टर एवं क्लस्टर प्रभारी, कम्युनिकेशन प्लान में प्रविष्टि, आदर्श आचार संहिता, विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन के निमित किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार को दी गयी तथा बतायागया कि सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां दिशा-निर्देश के अनुरूप की जारही है। इस पर राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा संतोष प्रकट किया गया।


इसके उपरांत नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। 

    बैठक में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, परिवहन कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, आदर्श आचार संहिता-सह-विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/बैलेट बॉक्स कोषांग, कोविड/सैनेटाइजेशन कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, कम्यूनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्प लाइन कोषांग सहित अन्य कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

   समीक्षा के क्रम में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण अंतर्गत निर्वाचन हेतु सभी तैयारियां अपडेट है। कुछेक मामलों में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

   जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन बेहद ही महत्वपूर्ण है। सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय। सभी वरीय अधिकारी, नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन पूरी मुस्तैदी के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है, किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। 

   आदर्श आचार संहिता कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि पुनः राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी उपलब्ध करायी जाय। क्षेत्रीय पदाधिकारियों से लगातार आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाय तथा लगातर समीक्षा की जाय। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों की जांच तथा तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता के सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन तथा उल्लंघन होने की स्थिति में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। 

    नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग को निदेश दिया गया कि ससमय मीडिया प्रतिनिधियों को प्राधिकार पत्र/मीडिया पास उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे। प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेक्षक महोदय के लिए फोल्डर, वाहन, आवासन, भोजन, सुरक्षा प्रबंध, टेलीफोन, फैक्स, कम्प्यूटर, इंटरनेट, टीवी, डीवीडी प्लेयर, सीम कार्ड आदि की व्यवस्था ससमय कर लेंगे। 

    जिलाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कल्याण कोषांग को निदेश दिया गया कि पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। मतदान दल एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान दल को प्रशिक्षण स्थल, सामग्री वितरण स्थल, बज्रगृह स्थल एवं मतदान स्थान पर आवासन, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, प्रकाश एवं उपस्कर वगैरह की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

    ज्ञातव्य हो कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के नगर परिषद, नरकटियागंज, नगर परिषद, बगहा, नगर पंचायत, चनपटिया एवं नगर परिषद, रामनगर में दिनांक-18.12.2022 को मतदान तथा मतों की गणना 20.12.2022 को निर्धारित की गयी है। नगर निगम, बेतिया तथा नगर पंचायत पंचायत, लौरिया में दिनांक-28.12.2022 को मतदान तथा दिनांक-30.12.2022 को मतगणना तिथि निर्धारित है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रातः 07.00 बजे से प्रारंभ होकर 05.00 बजे अपराह्न तक संचालित किया जायेगा। साथ ही मतों की गणना प्रातः 08.00 बजे से प्रारंभ किया जायेगा।

   इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  अनिल कुमार,  अपर समाहर्ता अनिल राय सहित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ