बेतिया मे शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला का आज समापन हुआ।

 



बेतिया, 01 जनवरी। बेतिया संकुल का त्रि दिवसीय संकुल स्तरीय NEP 2020 शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला का आज समापन हुआ। इस कार्यशाला में कुल 218 लोग शामिल हुए, जिसमें 132 शिक्षक 11 प्रधानाचार्य, तीन प्रांतीय अधिकारी, 6 समिति सदस्य और 18 रिसोर्स पर्सन 12 विद्यालयो से शामिल हुए ।कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष डॉ प्रवीर कुमार चक्रवर्ती, प्रबंध कारिणी के उपाध्यक्ष डॉक्टर मोटानी, चंपारण विभाग के निरीक्षक  अनिल राम, रोहतास विभाग के निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार और प्राथमिक खंड के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव मंचासीन थे ।उमाशंकर पोद्दार ने पीपीटी के माध्यम से NEP के प्रमुख बिंदुओं को बहुत ही आकर्षक और बोधगम्य रूप से  सभी के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विद्या भारती का हमारा लक्ष्य NEP 2020 पूर्व से शामिल है ,आज विद्या भारती में संकुल स्तरीय NEP 2020 कार्यशाला हो रहा है ,यह एक बहुत बड़ी बात है ,इससे एक क्रांतिकारी परिवर्तन आएगी। उन्होंने क्लासरूम प्रोसेस के 21 बिंदुओं पर प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन भाषण में चंपारण विभाग के निरीक्षक अनिल राम जी ने कहा कि विद्या भारती की पंचपदी शिक्षा व्यवस्था NEP 2020 में पूर्व से समावेशित है। NEP 2020 भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित है । उन्होंने शिक्षकों से आव्हान किया की शिक्षक शिक्षा के नीति के अनुरूप कार्य कर परिणाम उन्मुख हों। अपने भाषण में डॉक्टर प्रवीर कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि भारत एक दिन विश्व गुरु जरूर बनेगा क्योंकि भारतीयों में नैसर्गिक आत्मविश्वास और टैलेंट है। आज विश्व के टॉप प्रोफेशनल में भारतीय अधिक से अधिक संख्या में शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर अनिल मोटानी के धन्यवाद द्वारा संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ