शराब पीने वाले की निशानदेही पर सप्लायर को करें गिरफ्तार, तोड़े सप्लाई चेन - बिहार के अपर मुख्य सचिव



बेतिया, 28 जनवरी।  बिहार के अपर मुख्य सचिव के0 के0 पाठक मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में शराबबंदी के निमित पश्चिम चंपारण जिले में क्रियान्वित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। 

अपर मुख्य सचिव द्वारा मद्य निषेध को लेकर दर्ज कांडों तथा कुल गिरफ्तारी, वाहनों की जब्ती, देशी-विदेशी शराब की जब्ती, ब्रेथ एनालाइजर से जांच, शराब पीने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी और उनकी निशानदेही पर सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए की गयी गिरफ्तारी, वाहनों की नीलामी, ट्रायल की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।

 डीएम पश्चिम चम्पारण कुंदन कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मद्य निषेध को लेकर जिये में किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी अपर मुख्य सचिव को दी। अपर सचिव द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मद्य निषेध को लेकर किये जा रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया और कहा कि मद्य निषेध को लेकर जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों को गहनता से एवं कारगर तरीके से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मद्य निषेध को लेकर लगातार छापेमारी अभियान, पेट्रोलिंग करने और गिरफ्तारी में तेजी लाने की आवश्यकता है। उत्पाद विभाग एवं पुलिस अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर बनाकर रखनी है। ऐसे स्थलों पर नियमित छापेमारी, गिरफ्तारी की जाय। उन्होंने कहा कि ब्रेथ एनालाईजर से लगातार जांच करायी जाय। जिले में चिन्हित हॉटस्पॉट पर सतत निगरानी रखी जाए। चेकपोस्ट के माध्यम से प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों तथा चालकों एवं यात्रियों की जाँच की जाय। चालकों की जाँच में ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग किया जाय। 

  शराब पीने वाले को पकड़ने पर उनसे सप्लाई चेन की जानकारी लें, पीने वाले की निशानदेही पर पिलाने वाले तक पहुंचें और उसे गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि पीने वाले की निशानदेही पर पिलाने वाले को पकड़ने से सप्लाई चेन को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए ठोस कारगर कार्रवाई करें। इस कार्य मे आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल करें। 
 जब्त शराब का विनिष्टिकरण ससमय करा देना है। साथ ही जब्त वाहनों की नीलामी भी ससमय नियमानुकूल कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि वाहन जब्ती से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने पुलिस प्रशासन को थानों में लंबे समय से पड़े वाहनों को खोज निकलने ओर विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि इसे जारी रखें और वाहनों का निस्तारण द्रुत गति से करावे। साथ ही इस जिले में शमन लेकर मुक्त किये गए वाहनों की संख्या के प्रति संतोष जाहिर किया गया।

  आगे कहा कि लोक अभियोजकों को मद्य निषेध से संबंधित मामलों के ट्रायल में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने लोक।अभियोजकों से कहा कि मद्य निषेध को लेकर अभियुक्तों को सजा दिलाने में सरकार का पक्ष मजबूती से रखे तथा त्वरित गति से ट्रायल चलवा कर दोषियों को सजा दिलाएं और  निर्देश दिया कि होमियोपैथी, आयुर्वेदिक, एलोपैथी की थोक एवं खुदरा दुकानों की नियमित जाँच करायी जाय। निरीक्षण के क्रम में स्टॉक रजिस्टर वेरिफाई करें तथा कार्रवाई करें। इसके साथ ही पेंट फैक्ट्री, ट्रांसपोर्ट, कुरियर कंपनी की भी समय-समय पर जाँच करायी जाय।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ