बेतिया, 30 जनवरी। बीती रात मे बेतिया शहर का ऐतिहासिक मिनाबाज़ार जो आज के समय मे किसी पहचान का मोहताज नही है में बाजार के बीच मे एक जड़ी बुटी के भारी दुकान मे ( साधु बाबा के जड़ी बूटी दुकान) से मशहूर था में भयंकर आग लागने से दुकान जल गया है।
दुकान जलने से तरह तरह के जड़ी बुटी जल कर राख हो चुका है साथ ही लाखों लाख रुपिया की समान जलने की बात सामने आरही है।
आग की खबर जैसे ही मिली कुछ ही देर मे अग्निसामक की गाड़ी पहुँच कर आग को बुझाया तब तक दुकान मे लगी आग भेभाह हो चुका था। आग की खबर सुन मिनाबाजार के अधिकतर दुकान वाले पहुँच कर अपनी दुकानों की सेफटि मे लगे थे। सुबह होते ही मिनाबाजार मे लोगो की भीड़ उमड़ी
अधिकारी तौर पर आग की छाति के बारे मे अपटुडेट आने पर और जनकरी के लिए बने रहे।
0 टिप्पणियाँ