माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य तथा किसान नेता अशोक ढवले 1 नवम्बर को बेतिया में

 


   बेतिया, 14 अक्तूबर।  माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य तथा राष्ट्रीय किसान नेता कामरेड अशोक धवले 1 नवंबर को बेतिया में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे । का.  अशोक धवले जो नासिक से मुंबई तक लाखों किसानों का मार्च का नेतृत्व कर चुके हैं। वे संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्वकारी किसान नेताओं में से एक है। डॉक्टर अशोक ढवले का पूरा जीवन किसानों , मजदूरों , छात्रों तथा नौजवानों के समस्याओं के विरुद्ध संघर्ष का  रहा है । का. अशोक ढवले छात्र जीवन से ही मार्क्सवादी विचारधारा से जुड़ गए । वे भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव के विचारधाराओं पर चलते रहें हैं । पश्चिम चंपारण की धरती पर पहली बार बेतिया में 1 नवंबर को आएंगे। 

     उनका बेतिया आगमन चम्पारण के किसानों को संघर्ष का एक नई दिशा देगा ।

     उनके आगमन पर बेतिया में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए मीना बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में माकपा जिला सचिव मंडल की बैठक हुई । जिसको बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव, जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव, जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता , हरेन्द्र प्रसाद , म. हनीफ , शंकर कुमार राव , प्रकाश कुमार वर्मा, नीरज बरनवाल ने संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ