राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बेतिया के महाराजा स्टेडियम मे सम्पन्न होगा।




चंपारण (बिहार), 07 जनवरी। आनेवाले दिनों मे बिहार के बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 

   उक्त स्थल  निरीक्षण के क्रम में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने आज बताया कि इस आयोजन में  देशभर में चल रहे विद्या मंदिर के छात्र -छात्रा भाग लेंगे । साथ ही वे बिहार एवं चंपारण की संस्कृति से भी परिचित होंगे । प्रदेश सह सचिव  राम लाल सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्र -छात्राओं की सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगा । विभाग निरीक्षक  ललित कुमार राय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विद्या भारती द्वारा चल रहे देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के विद्यालय भाग लेंगे।

    आगे बताया कि प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार सहित चंपारण के जिला निरीक्षक अनिल कुमार राम, मुजफ्फरपुर के विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, धरणी कांत पांडेय जिला निरीक्षक दरभंगा एवं सीतामढ़ी ,कोसी  विभाग के जिला निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला ,सिवान विभाग के निरीक्षक राजेश रंजन ,सेवा विभाग के जिला निरीक्षक प्रमोद कुमार ठाकुर बेगूसराय जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के सचिव रवि रंजन यादव सह शारीरिक शिक्षक के आर उच्च विद्यालय बेतिया सहित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार भी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ