बेतिया के चेक पोस्ट मे "मेजबान फाइन डाइन रेस्टोरेंट" का शुभारंभ हुआ, लोग बोले काफी स्वादिष्ट खाना...

 



बेतिया, 09 जनवरी।  शहर के मुफस्सिल थाना इलाका के चेक पोस्ट में आज एक "मेजबान फाइन डाइन रेस्टोरेंट" का शुभारंभ हुआ जिस के मुख्य अतिथि मुफस्सिल थाना प्रभारी राकेश कुमार भास्कर रहे उन्होंने अपने हाथों से रिबन काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया उनके साथ पहुंची राजद के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता भारती और A S I राहुल प्रसाद जिनका मेजबान रेस्टोरेंट्स के मालीक मोतिउर रहमान ने फूल और माला पहना कर स्वागत किया और कहा कि इस मेजबान रेस्टोरेंट में बिरियानी के साथ टिक्का, लेग फ्राई , बर्गर, एग रोल,चिकन चिल्ली मंचूरियन, फ्राइड राइस, मोमोज, चाऊमीन , अच्छे स्वाद के साथ सभी मार्केट से कम मूल्य पर हमारे यहां उपलब्ध है । 

        उक्त अवसर पर शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ