जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन



Meri Pehchan: Report By - Amanul Haque

बेतिया, 29 अगस्त। वेस्ट चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, मनुआपुल, गुरवलिया में जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार, सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, उपाध्यक्षद्वय डॉ. कुमार शशिभूषण व इंदु कुमारी, विद्यालय के चेयरमैन कुंदन कुमार शांडिल्य आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसोसिएशन एवं विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। श्री पंडित ने योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि इस जिले में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। योगासन को स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता मिलने के बाद लोगों में इसके प्रति आकर्षण बढ़ा है। अतिथियों का स्वागत डॉ. जगमोहन कुमार, संचालन पवन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कुंदन कुमार शांडिल्य ने किया। राजकिशोर कुमार, इंदु कुमारी, आलोका प्रसाद, पवन कुमार आदि ने चैम्पियनशिप में निर्णायक की भूमिका निभाई। ट्रेडिशनल गर्ल्स में अनाया ने प्रथम व लक्की ने द्वितीय, दिव्या ने तृतीय, बालक वर्ग में रितेश कुमार ने प्रथम, आर्टिस्टिक पेयर जूनियर गर्ल्स में वैभवी व खुशी ने प्रथम, सीनियर गर्ल्स में श्वेता व शालिनी, बालक वर्ग में अभिषेक व गुलशन ने प्रथम, रिदमिक पेयर गर्ल्स सब जूनियर में अनन्या व ओजस्वी ने प्रथम, आयुष व अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट चैम्पियनशिप हेतु क्वालीफाई किया। मौके पर संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अर्पित केशान, खेलप्रेमी क्षितिज व्यास, राजीव रंजन झा, शशिभूषण प्रसाद, विपिन गिरी, विद्यालय के प्राचार्य श्यामसुंदर साहा, शिक्षक आलोक कुमार मिश्रा, नीतीश रंजन आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ