पटना, 12 फरवरी। पटना स्थित वार्ड 51 के देवी स्थान खजुरबन्ना में निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं आयुष्मान हेल्थ कार्ड का आयोजन सर्वदृष्टि आई हॉस्पिटल, पटना के सहयोग से किया गया। जिसमे 225 से ज्यादा मरीजों के आंखों की जांच की गई एवं 20 लोंगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर का उद्धाटन वार्ड संख्या 51 के पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास जी के द्वारा किया गया।
बैजू लाल दास ने बताया कि देवी स्थान खजुरबन्ना के प्रांगण में रविवार के सुबह 10 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सर्वदृष्टि आई हॉस्पिटल पटना के चिकित्सक डॉ विवेक कुमार, डाॅ० रितिका शर्मा जी एवं शौरभ कुमार,राजीव रंजन द्वारा आधुनिक मशीनों से मरीजों के आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान 225 से अधिक मरीजों का परीक्षण हुआ। जिसमे 45 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए परामर्श दी गई।
मौके पर सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा,मो० चांद, मुन्ना कुमार राउत, पंकज कुमार कुशवाहा, अजय यादव, राजकुमार, उमा शंकर चौधरी, उमेश कुमार, मौंटी कुमार, जुगनू कुमार एवं अन्य सदस्यों ने शिविर में सहयोग किये।
0 टिप्पणियाँ