पश्चिम चंपारण के योगापट्टी ब्लॉक पर माकपा का धरना

  



   पश्चिम चंपारण, 10 फरवरी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की योगापट्टी लोकल कमिटी द्वारा आयोजित धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि मोदी सरकार देश में सांप्रदायिक उन्माद फैला रही है।बजट किसानों के साथ धोखा है । इसमें रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। मनरेगा के आवंटन में भारी कटौती की गई है । अंचलाधिकारी योगापट्टी तथा शनिचरी थानाध्यक्ष द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बासोपट्टी के मनोज कुशवाहा के घर के सामने जबरन घर बनाने की कड़ी निन्दा करते हुए मांग किया कि...

1. बासोपट्टी के मनोज कुशवाहा के घर के आगे शनिचरी थाना और अंचल अधिकारी के शह पर घर बनाने की जांच कर कानून संगत कारवाई किया जाय ।

2. बिहार की महागठबंधन सरकार की घोषणा के अंतर्गत सभी भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन पर घर बनाकर दिया जाय ।

3. सभी गरीबों को राशन कार्ड बनाकर  10 किलो मुफ्त अनाज प्रति व्यक्ति दिया जाय ।

4. 60 वर्ष के ऊपर के सभी बृद्धों को 1 हजार रुपए पेंशन सुनिश्चित किया जाय ।

5. बेरोजगारों को रोजगार देने या 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।

6. सभी खेतिहर मजदूरों को मनरेगा द्वारा केरल सरकार की तरह 650 रुपए मजदूरी दिया जाय ।

7. खाद की कालाबाजारी पर रोक तथा यूरिया खाद सभी किसानों को दिया जाय ।

8. बंदोवस्ती तथा जमाबंदी प्रक्रिया में अंचल कर्मियों द्वारा की जा रही अनियमितता पर रोक लगाई जाए।

9. विद्युत कार्यालय द्वारा दिए जा रहे मनमाने बिजली बिल पर रोक लगाया जाय ।

       सभा को पार्टी के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव, प्रभुनाथ गुप्ता , शंकर कुमार राव , सुमन कुमार पाण्डेय , मनोज कुशवाहा , सहोदरी देवी , सोना देवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । सभा की अध्यक्षता उमेश यादव ने की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ