सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र :- बैरिया मे MLC चुनाव के उम्मीदवार आफाक अहमद ने दौरा किया।

 



  चंपारण, 02 जनवरी।  बिहार स्थित 03 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के हो रहे उपचुनाव के उम्मीदवार आफाक अहमद ने बैरिया के कई स्कूलों का दौरा किया कन्या उच्च विद्यालय पूजहा, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पखनाहा, महंत रामरुप उच्च विद्यालय तथा बथना उच्च विद्यालय बैरिया में शिक्षकों से मिल अपनी बातों को रखा शिक्षकों की हर समस्याओं को सदन में उठाने तथा सरकार को मनवाने की बात कही उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के शिक्षक संगठनों  के साथ एक समन्वय स्थापित किया जाएगा बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद ने कहा कि हमने इस पद पर MLC हमेशा से सारण को दिया है इस बार चम्पारण कि बारी है पूर्व विधायक प्रत्याशी यादवेन्द्र यादव ने कहा कि सारण के शिक्षकों/शिक्षाविदों ने चम्पारण के लाल आफाक अहमद के समर्थन करने को अशवस्त किया है सारण के MLC ई. सचिदानंद राय, शिक्षाविद डा. ज्ञान देव मणि त्रिपाठी ने भी इस चुनाव में आफाक अहमद के जीत के लिए चम्पारण से सारण तक लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं मौके पर सुनील पाण्डेय,आनंद शर्मा,आनंद राम,रत्नेश कुमार,जगदीश राम समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ