योगापट्टी ब्लॉक के चौमुखा मे दर्जन घर जलकर राख, लाखों की छति का अनुमान।

 





बेतिया,07 अप्रैल। अभी अभी खबर मिली है कि पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी ब्लॉक क्षेत्र के चौमुखा ग्राम में भीषण अगलगी से लगभग दो दर्जन घर जल कर राख हो गया है।

  आग की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है आग कैसे लगी है इस के बारे मे छान बिन चालू है। 

   ग्रामीणों का कहना है कि आग खाना बना ने मे लगी है और देखते ही देखते दो दर्जन घर जल कर राख होगया। ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया है। लाखों लाख रुपये का छति का अनुमान है। जबकि मवेशी का भी नुक्शान हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ