थरुहट क्षेत्रों में किसी भी खेल की प्रतिभा की कमी नहीं है - विजय कुमार पंडित




बगहा, 12 मईl     कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार ,पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड तथा जिला स्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता वित्तीय वर्ष 2023 - 24 संभवत जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज दिनांक 12 मई दिन शुक्रवार को प्रखंड बगहा 1 तथा बगहा 2 के सभी कोटि यथा मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक ,कस्तूरबा ,परियोजना बालिका ,राजकीय अंबेडकर आवासीय ,निजी विद्यालय( सीबीएसई/ आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त) में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों/ शिक्षिकाओं /शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों की गैर आवासीय एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन नार्थ शुगर मील+2 उच्च मा 0 विद्यालय  नरईपुर (बगहा 2) में किया गया।  विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों खास कर थरुहट क्षेत्रों में किसी भी खेल की प्रतिभा की कमी नहीं है।इन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बालक ,बालिका खिलाड़ियों को मौके के अभाव तथा उचित मार्गदर्शन नही मिलने के कारण खेल के क्षेत्र में आगे नही बढ़ पाते है।इसी क्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यनरत खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने और विकसित करने की पहल के लिए हम सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक/शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशक सेमिनार का आगाज कर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए क्रमवार किया जा रहा है ।हम जानते है कि खेल स्वास्थ्य के साथ साथ नौकरी का अवसर प्रदान कर रहा है।इस सेमिनार में विभिन्न खेल विधाओं  यथा योग ,कबड्डी ,एथलेटिक्स ,हैंडबॉल खो-खो, फुटबॉल, तैराकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल ,बैडमिंटन आदि  का सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण सभी शारीरिक शिक्षको/स्वास्थ्य अनुदेशकों को  विस्तृत जानकारी दी गई।नियमित खेल व योग से जहां आपको स्वस्थ शरीर एवं खुशहाल जीवन प्राप्त होता है ,वही आपकी ऊर्जा और क्रियाशीलता में भारी वृद्धि होती है।इसलिए जीवन की गुणवता को बढ़ाने के लिए खेलो का नियमित अभ्यास जरूरी है। ।प्रशिक्षक के रूप में स्वयं अधोहस्ताक्षरी तथा संदीप कुमार प्रभारी शारीरिक शिक्षक राजकीय बुनियादी विद्यालय चौबे टोला मुस्तैद रहे  आदि शारीरिक शिक्षक व शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ