आयुष्मान योजना से जुड़ाव हेतु जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न।

 



बेतिया।   फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में आयुष्मान योजना से जुड़ाव हेतु समुदाय का सामुदायिक नेटवर्क से जुड़ाव हेतु समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के प्रारंभ में संस्था की निदेशिका सिस्टर सरोज लकड़ा ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है , परन्तु अभी भी समुदाय के अधिकांश लाभार्थियों के बिच इस योजना के महत्व को लेकर जानकारी का अभाव है, अतः हमे समुदाय में गठित संगठनों को मजबूत करते हुए उनके नेटवर्क के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक करते हुए इस योजना से जोड़ने की पहल की आवश्यकता है। वहीं उपस्थिति जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान इकाई नीरज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को समुदाय के अंतिम वर्ग जो इस योजना का लाभार्थी है को जोड़ने की बात कही । प्रतिभागियों के असमानता वाले प्रश्नों के जवाब में परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने कहा कि जिन लाभार्थियों का आधार कार्ड एवं राशनकार्ड में नाम सही है पहले उनका निबंध कराकर गोल्डेन कार्ड बनवाया जाय । वही इस बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने सामाजिक नेटवर्क के माध्यम से योजना को सफल बनाने का निर्णय लिया। मौके पर प्रदीप कुमार, अच्छेलाल राम, अमित कुमार, शंभुनाथ मिश्र, शीला देवी, जहमी खातून, सुमिता देवी, कुमारी मनिषा आदि शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ