बेतिया, 21 जून।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 योग दिवस की थीम है ' वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग ' इस साल योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' यानी 'एक विश्व-एक परिवार' के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग है। योग की भावना पर जोर देता है, जो सबको साथ लेकर चलती है। इसी भावना को चरितार्थ करने के लिए स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर बरवात सेना बेतिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आईटीआई फील्ड में प्रातः 5:00 से 6:30 तक प्रतिकूल परिस्थिति में भी संपन्न किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी ,स्थानीय अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं करीब 200 की संख्या में भाग लिए। विद्यालय के योग के आचार्य योगेश्वर श्रीवास्तव ने 1 घंटे से अधिक समय तक योगाभ्यास करवाया एवं प्रतिदिन के जीवन में इसे अपनाने पर जोर दिया। विभिन्न प्रकार के योग क्रियाएं एवं उनके लाभ का विस्तृत वर्णन किया।कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।
0 टिप्पणियाँ