कचड़ा प्रबंधन से पंचायत का होगा विकास - प्रमुख

 


                                            ई रिक्सा व ठेला  को हर वार्डों में किया गया रवाना।

नौतन, 9 जून (पी कुमार)।   कचड़ा प्रबंधन कर  उससे पंचायतों का विकास हो सकता है।  कचड़ा से तरह तरह के समानों को भी तैयार किया जा सकता है।इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को जागरूक होकर नये नये तकनीकों का सहारा लेना होगा।यह बातें प्रखंड प्रमुख कृष्णदेव चौधरी ने शुक्रवार को पुर्वी नौतन पंचायत में  स्वच्छता अभियान फेज टू को धरातल पर उतारने को लेकर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों के बिच कही। । मुखिया कोशल्या देवी व पंचायत सचिव भनु यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में समन्वयक श्याम किशोर मिश्रा व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद व मुखिया प्रतिनिधि यादोलाल बैठा  द्वारा कचड़ा उठाव व प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुखिया ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वच्छता कर्मियों के साथ जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है । उपप्रमुख राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पंचायतों को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है।सरकार इसके लिए तरह तरह के योजनाओं का संचालन कर रही है ताकि गांवों का विकास सही से हो सके। मौके स्वच्छता कर्मी शशिराज श्रीवास्तव, सुभाष यादव,महमद्दीन मिया,लालजी पटेल,अजय शर्मा,रामभरोस निषाद, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ