संकल्प के द्वारा जिले मे कार्यरत संस्थाओ की भूमिका पर विशेष परिचर्चा सम्पन्न।

  


बेतिया, 17 अगस्त।  पश्चिम चम्पारण जिले के स्वयंसेवी संस्थाओ की बैठक फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर बेतिया मे आज सम्पन्न हुई । पश्चिम चम्पारण जिलेकी स्वयंसेवी संस्थाओ का नेटवर्क संकल्प के द्वारा इस बैठक मे जिले मे कार्यरत संस्थाओ की भूमिका पर विशेष परिचर्चा हुई । 

       बैठक मे उपस्थित संस्था प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सिस्टर सरोज ने कहा की आज के परिवेश मे संस्थाओ को मिलकर संयुक्त पहल करने की जरूरत है । अगर संस्थाये एकजुट रहेगी तो अपने चुनौतियों से लड़ पायेगी। 

  आधार संस्था के निदेशक नंदलाल जी ने कहा की हम जिले मे अपनी पहचान क़ायम करे पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जाय। इस संकल्प नेटवर्क के बैठक मे फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी, आधार, समग्र शिक्षण संस्थान, ग्राम प्रगति, जन विकास, एस जे ऐंसीटीयूट, ऑफ़ सोसल सर्विस, सर्वोदय पुस्तकालय शिक्षण एवं विकास, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था  के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और संबोधन भी किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ