बेतिया के अध्ययन मंत्र कोचिंग के बच्चों का विदाई समारोह, भावुक हुए स्टूडेंट व टीचर ।

 



चंपारण। बेतिया शहर के कमलनाथ नगर स्थित अध्ययन मंत्र कोचिंग संस्थान मे पढ़ रहे हैं बच्चों को विदाई की गई। विदाई के दौरान कई बच्चे भावुक हुए कि मैं इतने अच्छे कोचिंग संस्था से विदा ले रहा हूं। अध्ययन मंत्र कोचिंग संस्था के डायरेक्टर रामकुमार उर्फ आरपी सर ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि मेरे कोचिंग के बच्चे जिस लक्ष्य के लिए यहां से पढ़ कर जा रहे हैं वह सरकारी या अन्य नौकरियों में ऊंचे पद पर जाएं यही मैं भगवान से कामना करता हूं आगे उन्होंने कहा ऐसा ही प्रत्येक साल बच्चे यहां से पढ़ कर सरकारी या अन्य उच्च पदों पर नियुक्त हुए हैं और वह आज भी फोन करते हैं या मुलाकात करके मेरा मनोबल बढ़ाते हैं और इस अध्ययन मंत्र कोचिंग संस्था को आगे ऐसा ही चलता रहे इसके कामना करते हैं और मुझे खुशी होती है कि आज इस अध्ययन मंत्र कोचिंग संस्था से पढ़कर बच्चे ऊंचे ऊंचे पदों पर हैं। इस अध्ययन मंत्र कोचिंग संस्था में पूरे बेतिया में सबसे कम शुल्क में कंपटीशन की तैयारी कराई जाती है और जो बच्चे फीस देने में और सक्षम नहीं होते हैं उनके लिए एक फोटो कॉपी के भी पैसा नहीं ली जाती है।  सारा खर्च संस्था उठाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ