Meri Pehchan Report By अमानुल हक़
पटना। बिहार प्रदेश लोक समिति के तत्वावधान में चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार में हो रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के विरोध में पटना स्थित गाॅधी स्मारक निधि की सभागार में राज्य स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री कौशल गणेश आजाद तथा संचालन बिहार प्रदेश लोक समिति के प्रांतीय महासचिव श्री शिवजी सिंह ने की। लोक नायक जयप्रकाश नारायण के तैलचित्र पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक की कर्यवाही प्रारम्भ की गयी।
प्रांतीय महासचिव श्री शिवजी सिंह ने बैठक का विषय प्रवेश करते कहा कि लोक समिति लोक नायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित गैर दलीय एक राष्ट्रीय जन संगठन है।जो भ्रष्टाचार,महंगाई, शिक्षा, एवं बेरोजगारी के साथ- साथ गरीब ,शोषित, पीड़ित ,वंचित, महादलित,और अल्पसंख्यक वगैरह समुदाय की रक्षार्थ हक वो अधिकार के लिए सतत् संघर्ष करता रहा है। फिलहाल जो 24 जून को भारत के चुनाव आयोग के तुगलकी फरमान पर पूरा बिहार के मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य बी एलओ द्वारा शुरू करा दिया गया है।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सत्यापन की प्रक्रिया में जिन- जिन कागज़ातों की मांग की गई है। वें सभी कागजात सबके लिए सुलभ नहीं है। श्री सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने दाखिल करने वाले कागज़ात की सूची में सुलभ होने वाले कागज़ात जैसे - आधार कार्ड, राशन कार्ड जाॅब कार्ड तथा वोटर आई.कार्ड को शामिल नहीं किया है।
जिस कारण लाखों-लाख वोटर अपना वोट देने से बंचित हो जायेंगे।श्री सिंह ने कहा कि हमारा बिहार प्राचीन जमाने से ही लोकतंत्र की जननी रहा है। वहां भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की साजिश की गयी है। जो कतई न्यायसंगत नहीं है। जिस कारण गरीब परिवार को भोजन के लिए राशन ,पेंशन, छात्रवृति, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेंगा। श्री सिंह ने कहा कि हमारा विरोथ एस. आई. आर.नहीं बल्कि उसकी गलत प्रक्रिया से है। सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि जो काम एक- दो साल में हो सकता है,उसको एक- दो माह में कैसे पूरा किया जा सकता है??
बैठक की अध्यक्षता कर रहें लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री कौशल गणेश आजाद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन के सवाल पूरा विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस समय हमारा देश गम्भीर संकट के दौर से गुजर रहा है। सरकार लगातार लोकतंत्र एवं संविधान को कमजोर करने साजिश रच रही है। जिसका बूरा एवं गम्भीर परिणाम हम सब देशवासियों कों भुगतना पडेगा।
चुनाव आयोग बदले की भावना से ग्रसित होकर हिटलर जैसा काम कर रहीं है। हमारे जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए एक बहुत बड़ा खतरा का संकेत है।श्री आजाद ने कहा कि
चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराना है न की भारत की नागरिकता साबित करना है।श्री आजाद ने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के आड एनपीआर , एनआरसी , सीएए करवा रही है। जिसका दुष्परिणाम आने वाला भविष्य में दिखाई देगा। इसका पुरजोर विरोध बिहार के विधान सभा और सड़क पर भी हो रहा है। सरकार अपनी जवाबदेही एवं सही जवाब देने से भाग रहीं है। सदन में भी इस प्रक्रिया की लाभ- हानि पर जमकर बहस होनी चाहिए। श्री आजाद ने कहा कि बिहार में बाढ़ और सूखा तथा कृषि कार्य को देखते हुए चुनाव आयोग को इसे फौरन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर देनी लेनी चाहिए। इनके अलावे बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव श्री चन्द्र भूषण, बिहार प्रदेश लोक समिति की प्रांतीय संयोजिका क्रांति राशोष, मीना देवी ,जूली कुमारी, ममता देवी अनिता शरण , सरिता देवी, संध्या कुमारी, संगीता देवी पूनम चौथरी , साथाना कुमारी, गुंजा कुमारी, सुलेखा कुमारी, गुडिया बानो ,ज्योति देवी, गीता कुमारी, ललिता सिन्हा, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित रंजन, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, वगैरह सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने अपना- अपना विचार व्यक्त तथा प्रश्नोत्तर कियें।
0 टिप्पणियाँ