बेतिया, 25 अगस्त। बल मुख्यालय एसएसबी दिल्ली द्वारा सभी बटालियन को निर्देशित किया गया है कि भारत नेपाल सीमा पर बसे क्षेत्रों के लोगों के बीच पंच प्राण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।
इसी कारण पंच प्राण कार्यक्रम को मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय 47वीं वाहिनी रक्सौल एवम प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण द्वारा +2 राजकीय जनता उच्च विद्यालय सिकटा में बच्चो और बच्चियों के बिच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उदेशय मानव व्यापार, (ट्रैफिकिंग) बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी, साईबर क्राइम, जैसी मुद्दों पर चर्चा किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय 47वीं वाहिनी रक्सौल (AHTU) के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया जिसमे मानव तस्करी से होने वाली दुष्परिणामो को नुकर नाटक के माध्यम से बच्चो को जागरूक किया गया।
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी मानव व्यापार, बाल यौन शौषण, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में सहयोग कर जड़ से मिटाने में जोड़ दिया गया तथा उपस्थित बच्चो बच्चियों को बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई गई
एसएसबी के उप-निरीक्षक (संचार) शिवनाथ मिश्रा ने साइबर क्राईम और साइबर सिक्योरिटी पर स्कूल के बच्चों अध्यापको को समझाया कि कैसे इन सब से सतर्क रहना है।
एसएसबी की कांस्टेबल पम्मी मिश्रा ने बताया कि मानव तस्करी सभी को क्यों और कैसे जागरूक होना है
इस अवसर पर "डी " समवाय 47th बटालियन एसएसबी के बलकर्मी उपस्थित थे।
मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU) क्षेत्रक मुख्यालय 47वीं वाहिनी रक्सौल से इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, स.उपनि. अनिल कु शर्मा हवलदार अरविंद द्विवेदी कांस्टेबल पम्मी मिश्रा कांस्टेबल शिवांगी।
47वीं वाहिनी की संचार शाखा से एसएसबी निरीक्षक (संचार) शिवनाथ मिश्रा ने प्रयास संस्था से आरती कुमारी जिला समनव्यक्, राज गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता रहे।
0 टिप्पणियाँ