बेतिया,22 अगस्त। ओल्ड एज होम के करीब 50 लोगों का आँख और दांत चेकप डॉ प्रदीप कुमार, डॉ सुमंत कुमार शेखर, डॉ शेखर प्रशांत, डॉ सत्य प्रकाश द्वारा किया गया। सबको दवा भी दिया गया । इसमें से लगभग 20 मरीजों को डॉ0 प्रदीप कुमार अपने क्लिनिक पे चेकअप के बोलाय हैं, जिसमे कैटरेक्ट के मरीजों को चुनाव कर उनका मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा ।
उक्त अवसर पर रोटरी कल्ब बेतिया सेंट्रल के अध्यक्ष एकबाल रजा, मनोज कुमार सिंह, डाo शीला रंजन, सुजय कुमार सिन्हा, एस पी झा ,अजय श्रीवास्तव, कुलदीप अरोड़ा, देवरिषि शरण आदि उपस्थित थे ।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ