नई दिल्ली, 14, अक्तूबर। विश्व में बहुत तेज़ी से लोगो के दिलों में अपनी जगह बना रहे पेज 3 न्यूज़ वर्ल्डवाइड न्यूज़पेपर ने सफलतापूर्वक 3 साल पूरे कर लिए हैं, जिस के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद। विश्व का नंबर 1 न्यूज़पेपर बनाने के टारगेट को लेकर चलने वाले श्री परविंदर सिंह जी कि दूरदर्शी विज़न और सब को साथ ले कर चलते हुए हर रोज़ नए आयाम हासिल कर रहे हैं जिस कि वजह से पेज 3 न्यूज़पेपर दिन-ब-दिन लगातार तरक्की कर रहा है। आज पेज 3 न्यूज़ सिर्फ थाईलैंड, भारत, अमेरिका, कैनेडा, ऑस्ट्रेलिया ही नहीं दुनिया के और देशों में भी अपने पाठको कि गिनती लगातार बढ़ रही है, यह सब श्री परविंदर सिंह जी की ही दूरदर्शिता कि वजह से संभव हो पाया है, जिस के लिए वह बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं। श्री परविंदर सिंह जी के सही मार्गदर्शन से पेज 3 न्यूज़पेपर कि टीम लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रही है।
इन 3 सालों के बहुत ही काम समय में पेज 3 न्यूज़ वर्ल्डवाइड न्यूज़पेपर ने जो सफलता हासिल कि है वो सब आप सब के सहयोग, प्यार और विश्वास कि वजह से ही हो पाया है। ये न्यूज़पेपर हमारा नहीं आपका अपना न्यूज़पेपर है। आप जिस प्रकार से हमारे साथ जुड़े रहे और अपना प्यार और सपोर्ट पेज 3 न्यूज़पेपर वर्ल्डवाइड न्यूज़पेपर को देते आये हो उस के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। उम्मीद करते हैं आपका प्यार और सहयोग इसी प्रकार हमेशा हमारे साथ बना रहे और हम इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहे। एक बार फिर से आप सब को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद। इसी प्रकार पेज 3 न्यूज़पेपर से जुड़े रहे और अपने दोस्तों, सनेहिओ को भी जोड़ें। धन्यवाद और बहुत बहुत मुबारकबाद।
0 टिप्पणियाँ