बिहार में विद्या भारती ‘सप्तक्रांति संगम’ अभियान के नाम से करेगी मातृशक्ति जागरण


Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पंच प्राण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्या भारती बिहार द्वारा ‘सप्तक्रांति संगम’ नाम से मातृशक्ति जागरण अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी ने मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर, डॉ. हेडगेवार नगर, बरवत सेना, बेतिया के सभागार में विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य बैठक के उद्घाटन अवसर पर दी।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से माता जीजाबाई जैसा मातृत्व, रानी लक्ष्मीबाई जैसा नेतृत्व, भगिनी निवेदिता जैसी भारतभक्ति, रानी अहिल्याबाई जैसा कृतित्व, मीराबाई जैसी भक्ति, रानी अब्क्का जैसा संकल्प और पन्ना धाय जैसा त्याग करने वाली नारी शक्ति को संगठित कर उनके गुणों का जागरण किया जाएगा। अभियान पूरी तरह मातृशक्ति द्वारा, मातृशक्ति के लिए संचालित होगा।

उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूरे बिहार में छोटे-छोटे समूहों में मातृशक्ति की बैठकें आयोजित की जाएंगी। यह कार्यक्रम विद्या भारती के शताब्दी वर्ष के ऐतिहासिक पड़ाव का हिस्सा है और नारी जागरण के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा।

इस दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्या भारती विद्यालयों के गुणात्मक विकास तथा संघ के शताब्दी वर्ष आयोजन की तैयारियों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी, उत्तर बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा जी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद और प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

बैठक का विषय प्रवेश लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कराया, जबकि सप्तक्रांति संगम अभियान के संबंध में डॉ पूजा कुमारी ने विस्तार से जानकारी दी। वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुजफ्फरपुर विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन कोशी विभाग निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ल ने किया।

इस अवसर पर विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक नवीन सिंह परमार, पूर्णकालिक कार्यकर्ता धरणीकांत पाण्डेय, अनिल राम, कृष्ण कुमार प्रसाद, प्रवासी कार्यकर्ता रंजीत कुमार, गणेश प्रसाद, लालबाबू यादव, प्रांतीय सह मीडिया प्रमुख प्रियेश कुमार सहित उत्तर बिहार के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ