फिलिस्तीन पर हमले करने वाले इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का पुतला दहन।

 

      


बेतिया , 20 अक्टूबर।  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)  की पश्चिमी चंपारण जिला कमेटी ने इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के गाजा के अस्पताल पर बम और मिसाइल गिरा कर सैकड़ों बीमार तथा बच्चों की हत्या करने की घोर निंदा करते  हुए आक्रोश मार्च निकाल कर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का पुतला जलाया गया । 

           माकपा के बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इजरायल फिलिस्तीन पर हमले करता रहा है । वह फिलिस्तीन को गुलाम बनाना चाहता है। इस नृशंस कारवाई में उसे अमेरिका का पूरा सैनिक सहयोग मिल रहा है। इजरायल फिलिस्तीन के गाजा सहित कई शहरों तथा गांवों पर बमबाजी कर फिलिस्तीन के आम जनता को लगातार मौत के घाट उतार रहा है । जो घोर मानवीय है । 

            उन्होंने इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हुए फिलिस्तीन पर अविलंब हमले बंद करने की मांग की है । साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी साम्राज्यवाद के दबाव में इसराइल को समर्थन देने की नीति का सख्त विरोध करते हुए मांग करते हैं कि भारत की नीति हमेशा फिलिस्तीन के समर्थन में रहा है और आज नरेंद्र मोदी इजरायल को समर्थन कर रहे हैं । जो इस देश की नीति के विरुद्ध है ।

         अतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस नीति में अविलंब परिवर्तन करें और चुप्पी तोड़ कर फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन को समर्थन दें । आक्रोश मार्च तथा पुतला दहन में माकपा जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव , सचिवमंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता , हरेंद्र प्रसाद , म. हनीफ , शंकर कुमार राव , रामा यादव,  नीरज बरनवाल , सुशील श्रीवास्तव, शंकर दयाल गुप्ता, म. वहीद , सुनील यादव , अवध बिहारी प्रसाद , मनोज कुशवाहा, काशी साह , महफुज , चम्पा देवी , दोवा हकीम  नंदलाल ठाकुर , जंगबहादुर राव , शिवनाथ राय , रामाशंकर सिंह , रामायण शर्मा , छोटेलाल  आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ