बेतिया, 08 नवंबर। 134 वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह - 2023 जो 04 नवम्बर से 08 नवम्बर 2023 तक सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया में आयोजित था उसका समापन 08 नवम्बर 2023 को महाराजा स्टेडियम में अत्यन्त ही हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में सुसम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार मुजफ्फरपुर के सचिव मुकेश नंदन, सह सचिव श्री रामलाल सिंह, भारती शिक्षा समिति के सचिव प्रदीप कुशवाहा, चम्पारण के विभाग प्रमुख अनिल कुमार राम, विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, सभी आचार्य एवं सम्पूर्ण देश से एथलेटिक्स के 1100 खिलाड़ उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मा भारती के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ मुख्य अतिथि आकाश झा अध्यक्ष राष्ट्रमंडल युवा विकास एवं शांति समिति लंदन नें किया श्री झा ने अपने उद्बोधन में विद्या मंदिरों को शिक्षा एवं संस्कार का केन्द्र बताया कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुकन पासवान अवकाश प्राप्त डी.आई.जी ने भूरी भूरी प्रशंसा की मंच संचालन नकुल कुमार शर्मा क्षेत्रीय सचिव विद्या भारती बिहार ने किया धन्यवाद ज्ञापन मुखतेज सिंह बदेशा द्वारा हुआ। इस अवसर पर श्री राम अरावकर जी मा० सह संगठन मंत्री अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उपथित थे जिनका आशीर्वचन सबको प्राप्त हुआ । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से हुआ ।
0 टिप्पणियाँ