बेतिया, 06 नवम्बर। बिहार बेतिया की काजल राज का स्कूली शिक्षा बेतिया नगर के नोट्रे डेम पब्लिक स्कूल से शुरू हुआ और बीटेक एमआईटी, मुजफ्फरपुर (इलेक्ट्रिकल) इंजीनियरिंग- 2019, एम.टेक- एनआईटी अगरतला-2022 मे संपन्न हुआ
उसके बाद बीपीएससी मे पहला प्रयास से ही बिहार लोक सेवा में सफलता मिल्गेया।
काजल राज बिहार के बेतिया स्थित पिउनी बाग के निवासी है उनके पिता का नाम प्रेम कुमार रजक (कार्यालय परिचारी) समाहरणालय में है जबकि इनकी माता का नाम सुभाषनी देवी है। ऑफिसर बनने पर बधाई का ताता लगा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ