सिद्दिकी क्लासेस बेतिया मे चिल्ड्रेन डे धूम धाम से मनाया गया।

 

  


       

बेतिया। नगर के किशुन बाग मुहल्ला मे स्थित सिद्दीकी क्लासेस मे आज धूम धाम से चिल्ड्रेन डे मनाया गया। सिद्दीकी क्लासेज के निर्देशक मोo वसीम सिद्दीकी ने कहा कि आज चिल्ड्रेन डे है बच्चों के खुशी के लिए आज बड़े ही धूम धाम से मानाया गया है। आगे कहा कि दुनिया में बच्चों कि खुशी के आगे ये छोटी सी खुशी देने कि कोशिश सिद्दीकी क्लासेस ने कि है। बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने मे हमलोग हमेशा दिल से कोशिश करते रहते है। हमारे यहा रेगुलर बैच चलता है क्लास  5th to 10th (C.B.S.JE + BSEB) AMU, JMT Entrance कि तैयारी भी कराई जाती है जिसकी क्लास जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ