पश्चिम चम्पारण में जल-जीवन-हरियाली दिवस सम्पन्न।




बेतिया, 07 नवंबर।  सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा आज जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  अनिल कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, निदेशक, डीआरडीए  अरूण प्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।से

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार की पहल जल-जीवन-हरियाली अभियान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस अभियान का क्रियान्वयन पश्चिम चम्पारण जिले में लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहा है, इसे और तीव्रता के साथ क्रियान्वित करने की आवश्यकता है।

जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत नवंबर माह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को महती भूमिका निभानी है। इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय। जनजागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि बैनर, होर्डिंग/फ्लैक्स, नुक्कड़ नाटक, समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक समाचार चैनलों, डिजिटल मीडिया यथा-फेसबुक, यूट्यूब, टिवट्र, इन्स्टाग्राम आदि के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाय।  जल-जीवन-हरियाली अभियान तभी पूर्णरूप से सार्थक होगा, जब अधिक से अधिक जनभागीदारी होगी। पश्चिम चम्पारण जिले के प्रत्येक व्यक्ति को जल-जीवन-हरियाली की महत्ता को समझाते हुए उन्हें जागरूक एवं प्रेरित किया जाय। उन्हें जल और हरियाली के फायदों से अवगत कराया जाय। इनके संरक्षण हेतु किये जाने वाले उपायों से परिचित कराया जाय।



उन्होंने निर्देश दिया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए ग्रामीण विकास, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, राजस्व एवं भिम सुधार, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, कृषि, भवन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, ऊर्जा, सूचना एवं जन सम्पर्क तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को समन्वय स्थापित कर बेहतर तरीके से कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ