( Bharatiya All Media Patrakar Sangh
And Mother Tahira Charitable Trust )
Kushinagar (U.P)। भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ एवं मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त आग्रह पर कुट्टई मुलवर्मन इंडोनेसिया राजपरिवार एवं थाईलैंड के मूल निवासी एच.आर.एम. किंग जनरल जीएम प्रोफेसर दातो सेरी डॉ. सुम्फंद रथफट्टया एवम उनकी धर्म पत्नी एच.आर.एम. क्वीन डेटिन सेरी डॉ. युवेरी यानाटेचो का यूपी के कुशीनगर स्थित होटल मेटेये रेजीडेंसी में पत्रकारिता के सम्मान में पत्रकार व समाजिक कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। एच.आर.एम. किंग जनरल जीएम प्रोफेसर दातो सेरी डॉ. सुम्फंद रथफट्टया एवम उनकी धर्म पत्नी एच.आर.एम. क्वीन डेटिन सेरी डॉ. युवेरी यानाटेचो ने युक्त कार्यक्रम में दर्जनों पत्रकार सहित समाजिक कार्यकर्ताओ को सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस देकर सम्मानित किया।
उक्त प्रोग्राम के अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के लोग खूबसूरत ही नहीं बल्कि काफ़ी टैलेंटेड भी है और यहां के पत्रकारो मे समाज के प्रति कुछ करने की जज़्बा है। भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ एवं मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मुझे इतना सम्मान दिया गया जिसको हम कभी भी भूल नही सकते है। भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ एवं मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट का वर्क भी काफ़ी पसंद आया।
एच.आर.एम. किंग जनरल ने आगे कहा कि इंडियन संस्कृति एवं सभ्यता मुझे काफ़ी पसंद है।
इंडोनेशिया के राजा व रानी दोनो भारत के धार्मिक स्थल को देखने के लिऐ पहुंचे थे।
अंत में डॉ अमानुल हक़, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक अध्यक्ष मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय महासचिव भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के कार्य एवं विचारों से प्रभावित होकर उनको भी सम्मनित किया और इंडोनेशिया आने के लिए दावत भी दिया है।
जनकारी के अनुसार किंग को सम्मान देने के लिए अन्य संस्था के लोग भी पहुंचे थे।
0 टिप्पणियाँ