जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार रहे खिलाड़ी ।






बेतिया, 13 दिसंबर।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन महाराजा स्टेडियम बेतिया में माह दिसंबर के चौथा सप्ताह में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में अध्यनरत एवं गैर अध्यनरत दोनों योग्य बालक -बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं ।उम्र की गणना दिनांक 31.12.2023 का आधार मानकर 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।उक्त प्रतियोगिता में दिव्यांग कोटि के शारीरिक दिव्यांग ,मंदबुद्धि ,दृष्टिहीन व मुक बधिर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।एथलेटिक्स विद्या के तहत 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,  गोला फेक, चक्का फेक, भाला फेंक आदि इवेंट्स की प्रतियोगिता हर दिव्यांग कोटि के लिए अलग-अलग होगी। राज्य स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता हेतु चार की संख्या में बालक- बालिका का चयन किया जाएगा ।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी  को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सीधे प्रतियोगिता स्थल पर रिपोर्ट करना होगा ,अन्यथा दिव्यांग खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता से वंचित होंगे। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि अन्य खिलाड़ियों की तरह दिव्यांग खिलाड़ी को ही खेल के प्रति रूझान पैदा कर देश व राज्य के लिए पदक लाना तथा आजीविका का साधन उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि क्योंकि यही सभी दिव्यांग खिलाड़ी पारा ओलंपिक में देश के तरफ से सहभागिता अर्जित कर पदक अर्जित करते हैं। इसमें मध्य, उच्च , उच्चतर माध्यमिक, परियोजना बालिका ,कस्तूरबा, राजकीय अंबेडकर आवासीय, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त आदि विद्यालय तथा गैर अध्यनरत खिलाड़ी भी अपना एथलेटिक्स विद्या में सहभागिता अर्जित कर सकते हैं। उक्त प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी।  अतः सभी दिव्यांग महिला -पुरुष एथलेटिक्स खिलाड़ी अपना अभ्यास प्रारंभ कर दें क्योंकि इस प्रतियोगिता में ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है ।इस परिस्थिति में मेघा के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मानक के अनुसार निर्धारित संख्या में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ