बेतिया ,31 दिसम्बर। शनिवार को भारत के लोकसभा चुनाव क्षेत्र संख्या-02 पश्चिम चम्पारण में " भारत जोड़ो अभियान" की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार " इंडियन पब्लिक हाई स्कूल"बेतिया के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जाने-माने साहित्यकार, कवि, शिक्षक, गीतकार, सामाजिक चिंतक डा. गोरख मस्ताना ने किया तथा संचालन आलमगीर हुसैन, संयोजक, भारत जोड़ो अभियान, पश्चिम चम्पारण ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता जनाब शाहिद कमाल उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनाव में " इंडिया गठबंधन" को सहयोग करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में चनपटिया, बेतिया और नौतन विधानसभा क्षेत्रों के सक्रिय नागरिक समाज के लोगों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद भी बड़े ही गर्मजोशी के साथ हिस्सा लिया और आगामी लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के कार्यकलापों पर असंतोष प्रकट करते हुए 2024 के आम चुनाव में इसे सत्ताच्युत करने की अपनी मंशा जाहिर की। अभियान के कार्यक्रमों की आगामी गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए राज्य संयोजक शाहिद कमाल साहब ने कहा कि 19-20 जनवरी 24 को पटना में चयनित लोकसभा क्षेत्रों के हर विधानसभा क्षेत्र से दो-दो प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण पटना में आयोजित हुआ है। जिसमें मतदाताओं को मतदान की बारिकियों, मतदान के महत्व, मतदाता सूची में नाम जोड़ने जैसे तमाम तरह की जानकारियां दी जाएंगी। इसके लिए पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा चुनाव क्षेत्र के इच्छुक युवाओं के नामों का चयन किया गया। साथ ही 03 जनवरी 24 से प्रारंभ होने वाले जन-गण-मन कार्यक्रम की सफलता की रणनीति पर भी विचार किया गया। बैठक में सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख रूप से वरीय महिला नेत्री सुरैया शहाब, अध्यक्षा, जिला जेडीयू, महिला प्रकोष्ठ सह-अध्यक्षा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भारत, प. चम्पारण, डा0 अमानुल हक, वरीय पत्रकार सह-अध्यक्ष सर्वोदय मंडल, प. चम्पारण, मो. एजाज, जिला कांग्रेस कमेटी, कुद्दुस कुरैशी, सीनियर माले नेता, मुराद अनवर, युवा रारद नेता, अनवरी खातुन, महिला नेत्री, प्रोफेसर जफर ईमाम, अधिवक्ता साजिद शम्स, मो. कलीमुल्लाह, कांग्रेस, म. युनुस वगैरह लोगों ने बैठक में शिरकत की और अपने-अपने विचार रखे। बैठक की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष ने अपनी शुभकामनाएं प्रकट की और सबों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला समय मेहनतकशों का है। बस इसी लगन और जुनून के साथ इस अहंकारी सत्ता के दलालों को ससमय मुंहतोड़ जवाब देते रहने की जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ