बेतिया ,18 जनवरी। सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया  में आज चंपारण विभाग स्तरीय प्रधानाचार्य सम्मेलन संपन्न हुआ ।इस सम्मेलन में पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण के लगभग 30 प्रधानाचार्य- प्रधानाचार्या सहभागिता किए। सम्मेलन का उद्घाटन विभाग निरीक्षक अनिल राम एवं सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेनासी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ कियाएम सम्मेलन के आरंभ में अनिल राम ने विभाग स्तरीय प्रधानाचार्य सम्मेलन के उपादेयता  तथा इस सम्मेलन की प्रसंगता पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में वार्षिक कार्य योजना के बारे में चिंतन किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन अध्यापन के विभिन्न पहलुओं पर चिंतन और मंथन किया गया। आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के परिपेक्ष में विभिन्न विद्यालयों में व्यवस्था कैसी होनी चाहिए और हम इसे किस रूप में मनाएं, इस पहलू मंथन हुआ ।


आगामी 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को किस रूप में मनाएं ,इस पर भी विचार विमर्श हुआ।प्रथम से अष्टम तक के छात्राएं जो घर पर ही सरकारी आदेश के अनुसार रह रहे हैं ,उनका अध्ययन अध्यापन मुख्य धारा में किस प्रकार डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाए ।इस सम्मेलन में सभी प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य अपना मंतव्य दिए। सम्मेलन का समापन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य से विनोद कुमार द्वारा धन्यवाद विज्ञापन के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ