Fkr o Nazar : आलेख संग्रह "फिकरो नजर" का हुआ बेतिया में भव्य लोकार्पण।


Meri Pehchan ki Report:

बेतिया, 17 मई। बेतिया शहर में अवस्थित, मदरसा इस्लामिया बेतिया के सभागार में,स्वर्गीय सगीर हैदर की लिखित आलेख संग्रह "फिकरो नजर" का भव्य लोकार्पण का आयोजन किया गया।इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति अदीब,शायर,शुभचिंतक, ईस्टमित्र,सगे संबंधी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।इदारये अदब इस्लामी हिंद बेतिया शाखा के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस मौके पर इसके सचिव,फहीम हैदर नदवी व अध्यक्ष,डॉक्टर कमरुज्जमा कमर ने महती भूमिका निभाई। 

 


 इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस किताब से संबंधितअपनेअपने विचार को रखा जिनमें भाई,नजीर आलम,मुजीबुलहक,अब्दुल खैर निशतर,जफर इमाम कादरी,सैयद शहाबुद्दीन अहमद,डॉ जाकिर हुसैन जाकिर,डॉआरआजम, मोहम्मदअलाउद्दीन,इत्तेखार अहमद वसी उर्फ क्रेक बेतियावी,अख्तर हुसैनअख्तर 
अब्दुल मजीद खान मजीद,आजादअतहर,शौकतअली,आमिरअराफत कासमी,प्रोफेसर मोहसिनआलम, डॉ एमआरिफ,अजीम इकबाल, नसीमअहमद नसीम,मोहम्मद अली,मुफ्ती फ़ैज़ अहमद, नसीम हैदर,प्रोफेसर फारूक आजम,गाजी खान,मुजीबुर रहमान,मुफ्ती कमरुल होदा, के अलावा सैकड़ो की संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ