Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़
जनकपुर (नेपाल)। द ग्रीन भारत टाइम्स ( वर्ल्डवाइड मैगजीन) के द्वारा नेपाल के जनकपुर धाम में इंडो नेपाल पर्यावरण कॉन्फ्रेंस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनकपुर सांसद राम आशीष यादव जी के साथ बीरगंज सांसद बीना शर्मा रही कार्यक्रम के अध्यक्षता धरा धाम इंटरनेशनल के संस्थापक संत श्री डॉक्टर सौरभ पांडे गोरखपुर, मंच संचालक ट्री मैन सुजीत कुमार सीतामढ़ी बिहार।
जबकि मुख्य अतिथि जनकपुर के सांसद रामाशीष यादव रहे उन्हों ने कहा कि पर्यावरण के बीना यह धरती बेकार है पर्यावरण से ही संस्कार और भक्ति भाव होता है इंसान को नई ऊर्जा प्रदान करती है पर्यावरण इसलिए हम सभी को संकल्प लेते हुए प्रत्येक घर प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाना और सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने जीवन से बहिष्कार करना चाहिए।
वही मुख्य अतिथि के तौर पर बीना शर्मा बीरगंज के सांसद ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में पहली बार आई हूं इस तरह का कार्यक्रम मेरे भविष्य में कभी नहीं मिला मुझे खुशी है कि पर्यावरण के प्रति हमारे देश की जनता दुनिया जागृत है और इसे सजाने और सामने के लिए देश की जनता पुरजोर प्रयास कर रही है मैं भी शपथ और संकल्प लेती हूं कि राजनीतिक तौर पर ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को बढ़ावा देने की बात करूंगी और अपने आसपास के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करूंगी।
वहीं थे ग्रीन भारत टाइम्स वर्ल्डवाइड मैगजीन के संस्थापक डॉ नीरज गुप्ता ने कहा कि संस्था द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के प्रति जागरूक हो और इस धरती को बचाने की मुहिम में साथ में आने वाले जनरेशन को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम में डॉ अरुण गुप्ता रक्सौल चंपारण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, रजनी पांडा, उड़ीसा लालबाबू प्रसाद, राजकिशोर गुप्ता काठमांडू, अभिषेक तिवारी बीरगंज, अमरेश पांडे बेतिया के व्यक्तियों को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद गीतिका आंध्र प्रदेश को ऑक्सीजन गर्ल ऑफ इंटरनेशनल से सम्मानित किया गया, इंडो नेपाल सोशल सर्विस आईकॉनिक अवार्ड से डॉ.गणेश दास स्वामी राजस्थान, विश्वनाथ पाणिग्रह छत्तीसगढ़, इरफान मलिक पुणे, पूनम भारद्वाज, चक्षु भारद्वाज दिल्ली, सुजीत कुमार सीतामढ़ी, के साथ भारत के कई राज्य जिलों से आये हुए 50 से ऊपर समाजसेवी, पर्यावरण विद् को सम्मानित किया गया है।
इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेट पूजा गुप्ता ने कि संस्था के नेपाली डायरेक्टर सुरेश शर्मा ने कहा कि अगर आज हम सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में धरती से मानव लुप्त हो जाएंगे। पर्यावरणविद सुरेश शर्मा को ऑक्सीजन मैन ऑफ नेपाल से सम्मानित किया गया ,डॉ विक्रम यादव को जल्द ऑफ नेपाल से सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में जनकपुर नेपाल से 10 प्रतिभागी को जनकपुर सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य समाजसेवी पर्यावरण वीर भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ