पश्चिम चंपारण के जिला पदाधिकारी को निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग पटना ने पत्र लिखा।
बेतिया, 11 अगस्त। बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया मे स्थित प्रेस क्लब बेतिया (प्रेस क्लब ऑफ बेतिया) का नवनिर्मित भवन को भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ लगातर मांग के बाद जब बन कर तैयार हो गया तो वर्ष 2019 मे लगातार मांग कर्ता भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के महामंत्री सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार डॉ अमानुल हक़ को ना सुपूर्द कर बदोबस्त कार्यालय को कुछ समय के लिए खोल दीया गया। तब से अब तक बंदोबस्त कार्यालय ही चल रहा है।
जनकारी के अनुसार इस भवन को खाली कराने के लिए पत्रकार अमानुल हक़ ने अपनी लड़ाई जारी रखी और महामहिम राज्यपाल के हस्तक्षेप से विभागीय कार्रवाई शुरू हुई और इसी बीच पश्चिम चंपारण ज़िला पदाधिकारी को कई पत्र पटना से आया खली करने हेतू लेकिन सिर्फ जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ संतावना ही मिला।
उल्लेखनीय है कि इतने पहल के बाद आज बिहार सरकार सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, पटना के पत्रांक: 1507 सू०ज०स०वि०,दिनांक 24/07/24 प्रेषक - अमित कुमार, भा०प्र०से० निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार, पटना ने पत्र लिखकर
पश्चिम चंपारण जिला पदाधिकारी, बेतिया से कहा है कि प्रेस क्लब खाली कराने हेतु। इस मे आगे लिखा है कि प्रसंग आपका पत्रांक-56 दिनांक 29.01.2024 उपर्युक्त विषय के संबंध में प्रासगिक पत्र के द्वारा सूचित किया गया था कि नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन बेतिया में अभी बंदोबस्ती कार्यालय कार्य कर रहा है। जिसके खाली करने के बाद भवन प्रमंडल बेतिया के द्वारा भवन के मरम्मति के उपरांत भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ को सुपुर्द करने की दिशा में नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
इस पत्र में आगे कहा है कि उपरोक्त के दृष्टिगत अनुरोध है कि नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन, बेतिया को शीघ्र खाली कराकर अवगत कराने की कृपा की जाय।
विश्वासजन (अमित कुमार) निदेशक।
दूसरी तरफ पत्रकार अमानुल हक़ ने इस पत्र पर खुशी जताई है और पत्रकारों को बताया कि इस बिंदू पर अब जिला प्रशासन को ही पहल कर प्रेस क्लब ऑफ बेतिया का नवनिर्मित भवन को खली कराना है। आगे कहा कि डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार राय से इस विषय पर जब मिला तो उन्होंने ने कहा कि जल्द ही खली करा दूंगा और भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ को भी सुपूर्द कर दूंगा। जबकि डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट अगर चाहले तो एक दिन में खली हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ