Bihar: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बेतिया पहुंचे राहुल गांधी


 Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया,29 अगस्त। बिहार राज्य स्थित पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया की सड़कों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक विशाल रोड शो शुक्रवार को निकला, बेतिया का रोड शो आगामी विधानसभा 2025 चुनावों के लिए महागठबंधन की ताकत का प्रदर्शन माना जा रहा है। रोड शो बेतिया शहर के हारिवाटिका चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों, जैसे मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, सागर पोखरा, इमली चौक, को पार करते हुए नौतन के रास्ते गोपालगंज की

ओर यात्रा चला गया। राहुल गांधी लगातार भीड़ का अभिवादन कर रहे थे। इस अपार भीड़ को देखकर बिहार के डबल इंजन सरकार की होश उड़ गए। हजारों हजार की संख्या में लोग इनका अभिवादन कर रहे थे,साथ ही बिहार की सत्ता को बदलने कीआवाज बुलंद कर रहे थे।

इस भीड़ में सभी विपक्षी दलों के वरीय नेता, कार्यकर्ता,सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे। इसमें लोग नारा लगा रहे थे वोट चोर गद्दी छोड़ो, प्रधानमंत्री मंत्री, गृह मंत्री गद्दी छोड़ो। चोरों की सरकार बैठी हुई है। बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी जैसे विभिन्न नारों से गुंज रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ