Meri Pehchan Report By अमानुल हक़
बेतिया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय पटना के निदेशानुसार जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण, बेतिया के आदेश पर 17 दिसम्बर दिन बुधवार को जिला के गाँधी सभागर, बड़ा रमना बेतिया में सुबह 11 बजे से जिला उर्दू भाषा कोषांग, पश्चिम चंपारण, बेतिया के सौजन्य से जिला स्तरीय फरोगे उर्दू कार्यशाला, सेमिनार व मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उदघाटन, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस.एम.परवेज़ आलम, निदेशक, उर्दू निदेशालय पटना होंगे साथ ही जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के सभी अधिकारी गण भी उपस्थित होंगे।
इस संबंध में आफताब आलम अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, पश्चिम चंपारण, बेतिया के द्वारा आहूत बैठक में पत्रकारों से बात चीत के दौरान कहा कि इस कार्यक्रम में जिला भर के विभिन्न स्थानों तथा बाहर के भी कुछ शायर/शायरा तथा उर्दू सहित्यकार सम्मिलित होकर अपनी रचनाओं/कविताओं से दर्शकों को रोमांचित करेंगे साथ ही उनके द्वारा 17 दिसम्बर को जिला के सभी उर्दू प्रेमियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया।
इस मौके पर जिला के वरिष्ठ पत्रकार एस.एम.शकील, डॉ अमानुल हक़, कमरुज़्ज़मा कमर, इम्तेयाज़ अहमद, वरीय उर्दू अनुवादक, जिला उर्दू भाषा कोषांग, अबुजर कमाल, उर्दू अनुवादक, मो0 मोहियुद्दीन अशरफी आदि उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ