डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला साइबर अपराधी राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार

 

   

Meri Pehchan / Report By संवाददाता 

बेतिया, 16 दिसम्बर। बेतिया साइबर थाना  को सूचना मिली थी की  पुलिस उप- महानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र हरकिशोर राय बेतिया का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी की जा रही है। 

    पुलिस को पता चलते ही बेतिया साइबर थाना कांड संख्या -52/25 दिनांक-12 नवंबर 25  दर्ज किया गया। और उक्त कांड के उद्वेदन हेतु एसपी बेतिया के निर्देशानुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ । गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस उप- महानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र बेतिया का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त तस्लीम खान उर्फ तस्लीम, उम्र-21 वर्ष, पिता रफीक मोहम्मद, सा0 कोटा खुर्द , तहसील -रामगढ़, थाना रामगढ़, पिन कोड- 301026 राज्य - राजस्थान को राजस्थान से गिरफ्तार कर बेतिया साइबर थाना लाया गया। जहां पर पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में आज भेज दिया गया।

    पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार के पास से एक मोबाइल ओप्पो कंपनी का जिसमें दो सिम कार्ड लगा हुआ बरामद किया गया और साथ इस छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव बेतिया साइबर थाना, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार बेतिया साइबर थाना, सिपाही/835 शौकत अली बेतिया साइबर थाना,

4 DPC/1129 लक्ष्मण मूर्ति पुलिस केंद्र बेतिया, चालक सिपाही/ अनंत कुमार पुलिस केंद्र बेतिया शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ