डॉ. अनिल कटियार की कृति"भारतीय कला साहित्य एवं पत्रकारिता निर्देशिका का लोकार्पण सम्मानित हुए 15 प्रतिभावान साहित्यकार


कानपुर।  तरंग साहित्यिक संस्था के संयोजन में रामजानकी वाटिका गेस्ट हाउस, नौबस्ता में आयोजित साहित्यिक समारोह में डॉ. अनिल कटियार की कृति"भारतीय कला साहित्य एवं पत्रकारिता निर्देशिका"का लोकार्पण किया गया।समारोह की अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने की, वरिष्ठ साहित्यकार श्याम सुंदर निगम विशिष्ट अतिथि थे।इस अवसर पर 15 प्रतिभावान साहित्यकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ. प्रभा दीक्षित, नुपुर राही गिरि, सुरेश गुप्त राजहंस, संजय कटियार, डॉ. हरीलाल मिलन, रामकृष्ण चौहान, सुरेन्द्र गुप्त सीकर, डॉ. रमेश मिश्र आनन्द, पवन कुमार वर्मा, डॉ. सर्वेश कुमार सुयश, अशोक कुमार बाजपेयी, जयराम सिंह गौर, डॉ. ओमप्रकाश आनंद योगाचार्य को छत्रपति संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल कटियार ने अंगवस्त्र, पुस्तक एवं सम्मान पत्र भेंट कर अलंकृत किया गया।इससे पूर्व प्रथम सत्र में दिवंगत साहित्यकार एवं चित्रकार डॉ. रामेश्वर वर्मा, गीतऋषि कृष्णकांत शुक्ल, लालमन आजाद'आजाद कानपुरी, डॉ. श्याम नारायण वर्मा को तरंग परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।समारोह का संचालन सुरेन्द्र गुप्त सीकर ने किया।संयोजक सुरेश गुप्त राजहंस ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ