इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2020 के तहत स्पेशल अवार्ड से पुरस्कृत हुए पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम कुंदन कुमार।


 


बेतिया, 25 जनवरीबेस्ट। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 एवं 1-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया,  कुंदन कुमार को आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2020 के तहत स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

वहीं इसी समारोह में बेस्ट ईआरओ का पुरस्कार  रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण-सह-निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, 07-चनपटिया विधानसभा को प्राप्त हुआ है। साथ ही 1-वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के 352-प्राथमिक विद्यालय, उमा टोला बूथ के बीएलओ को बेस्ट बीएलओ के रूप में सम्मानित किया गया है।

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण,  कुंदन कुमार ने स्पेशल अवार्ड ग्रहण के उपरांत अपने संदेश में कहा है कि कोविड-19 के विषम परिस्थिति में सभी लोगों ने लगातार प्रयास कर चुनाव को सफल कराया है और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है। कोविड-19 के दौरान बिहार निर्वाचन काफी चुनौतीपूर्ण था। वहीं लोक सभा उप निर्वाचन के कारण पश्चिमी चम्पारण का निर्वाचन और भी चुनौतीपूर्ण था।

पश्चिम चम्पारण जिले के अधिकारियों की पूरी टीम, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, माननीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों एवं पश्चिमी चम्पारण वासियों के समन्वित प्रयास से आज यह पुरस्कार पश्चिम चम्पारण जिला को प्रदान किया गया है। यह पश्चिम चम्पारण जिले के लिए अत्यंत ही गौरवपूर्ण क्षण है। 

जिलाधिकारी द्वारा सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने वाले सभी अधिकारियों, कर्मियों, माननीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों,  जिलेवासियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ