भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को लाॅन्च किया जायेगा ई-ईपिक सुविधा

मतदाता अब कहीं से भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे वोटर कार्ड।


बेतिया : 25 जनवरी 2021 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाताओं हेतु एक विशेष उपयोगी सुविधा ई-ईपिक लाॅन्च किया जाना है। इससे मतदाताओं को काफी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के माध्यम से मतदाता अब कहीं से भी ऑनलाइन वोटर आई-कार्ड डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों को ई-ईपिक सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निदेशित किया गया है। उन्होंने निदेश दिया कि ई-ईपिक का सोशल मीडिया यथा-फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि प्लेटफाॅर्म पर ज्यादा से ज्यादा प्रचारित-प्रसारित कराया जाय ताकि मतदाता इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

साथ ही फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को इसकी जानकारी मुहैया कराने हेतु निदेशित किया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह नयी सुविधा शुरू की जा रही है। डिजिटल वोटर आई कार्ड में दो क्यूआर कोड होंगे। एक में मतदाता का फोटो और आबादी से संबंधित जानकारियां होगी तो दूसरे में डायनेमिक डाटा होगा। उन्होंने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिए वोटर पोर्टल पर लाॅगिन करना होगा। उसके बाद ईपिक नंबर अथवा रेफरेंस नंबर अंकित करना होगा। ईपिंक नंबर अंकित के उपरांत ओटीपी के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर का भेरिफिकेशन होगा तथा ई-ईपिक डाउनलोड किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ