भाकपा माले ने गणतंत्र दिवस पर संविधान, लोकतंत्र और खेती किसानी बचाने का लिया संकल्प।

 


बेतिया,26 जनवरी । भाकपा माले ने गणतंत्र दिवस पर बेतिया समाहरणालय गेट पर बाबा साहेब अंबेडकर के मूर्ति के समक्ष संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया,  नेताओं ने संविधान,लोकतंत्र और खेती किसानी को बचाने का संकल्प लिया, भाकपा माले जिला नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि जब भी गणतंत्र दिवस के बात करता हूं तो मुझे तो दिल्ली  परेड का ख्याल आता है

उस परेड मे गणतंत्र और सविधान की बात नहीं होती, मूल रुप से सैन्य शक्ति का प्रदर्शन है, इधर डेढ़ साल से हम अपने देश में बड़े-बड़े जन आंदोलन देख रहे है समय समय पर संविधानिक अधिकारों का सवाल आ रहा है, शाहिन बाग,सिंधु बॉडर,टीकरी,बॉडर,गाजीपुर बॉडर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले वास्तव मे हमारे गणतंत्र को बहाल कर रहे है,इस मौके पर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव, इनौस नेता सुरेन्द्र चौधरी, एक्टू नेता रविन्द्र कुमार रवि,आइसा नेता अभिमन्यु राव, महफूज, सनी कुमार, कहसमत अंसारी,सोनू


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ