राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति T20 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित



बेतिया, 31 जनवरी। 11 वा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति T20 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक स्पोर्ट्स क्लब बेतिया द्वारा किया गया. यह  मैच बीसीसी बेतिया और नरकटियागंज के बीच खेला गया. बीसीसी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय  लिया. नरकटियागंज ने 20 ओभर मे 132 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए. नरकटियागंज की ओर से बल्लेबाज प्रशांत ने 27 रन बनाए और  शाहिद 24 रन का योगदान दिया वही बीसीसी के ओर से गेंदबाज आमोद ने 2 विकेट लिया और विनोद ने भी 2विकेट का योगदान दिया लक्ष्य पीछा  करने उतरे बीसीसी  निर्धारित15.5 ओवर खेलकर 100 रन पर ऑल आउट हो गई  बीसीसीओर से बल्लेबाज राजकुमार ने नाबाद 20 रन बनाए और विशाल में 20 रन का योगदान दिया नरकटियागंज के गेंदबाज विशाल ने 4 विकेट लिया और  प्रशांत 2 विकेट लिया नरकटियागंज  इस मैच को 22 रन से जीत लिया आज का ऑफ द मैच  मैच  विशाल को दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वेस्ट चंपारण क्रिकेट एसोसिएशन के फेलियर  के अध्यक्ष   और वेस्ट जोन के सिलेक्टर विपिन सिंह के द्वारा दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ