कोविड -19 के बढ़ते मामलों को लेकर राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक समारोहों महाराष्ट्र मे बैंड




  



     मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार से राज्य में राजनीतिक,धार्मिक और सामाजिक समारोहों पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना फिर से बढ़ रहा है।उनके मुताबिक, आठ से 15 दिनों में पता चलेगा कि क्या यह एक और लहर है। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। पिछले कुछ दिनों से केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दैनिक आंकड़ों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। इन राज्यों के चलते पिछले 22 दिनों

 में शनिवार को पहली बार करीब 14 हजार नए मामले सामने आए और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।केंद्रीय  मंत्रालय ने कहा कि केरल में तो रोजाना सबसे ज्यादा मामले आ ही रहे थे, पिछले हफ्ते से महाराष्ट्र में भी ज्यादा मामले मिलने लगे हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़े हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान महाराष्ट्र में छह हजार से अधिक और केरल में करीब पांच हजार नए मामले मिले हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ में 259, पंजाब में 383 और मध्य प्रदेश में 297 मामले सामने आए हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ