देश की टीम ने इंग्लैंड से किया हिसाब बराबर, 317 रन से जीता

 



चेन्नई। इंडियन टीम ने इंग्लैंड के साथ अपना हिसाब चेन्नई के ही एमए चिदंबरम स्टेडियम में बराबर कर लिया है। इंग्लैंड ने इसी मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 227 रन से जीता था, जबकि भारत ने दूसरा मैच 317 रन के अंतर से जीतकर हिसाब बराबर कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।मेहमान टीम इंग्लैंड को चौथे दिन पहला झटका डैनियल लॉरेंस के रूप में लगा, जो 26 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। आर अश्विन ने दसवीं बार टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को फंसाया। स्टोक्स 8 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ