नई दिल्ली। कांग्रेस किसान महापंचायत में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा कृषि कानूनों का विरोध करते हुए पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए नजर आईं। उन्होंने वही बातें दोहराई, जो पिछले दो महापंचायतों में कहा था। पहली बात - खरबपतियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून बनाया है। दूसरी कि पीएम विदेश दौरा करते हैं पर किसानों से मुलाकात नहीं करते हैं। इसके अलावा गन्ने बिल का भुगतान और वहीं पुरानी बातें, जो आपने कांग्रेस के अन्य महापंचायतों में सुनी होगी। इनके साथ मंच पर आचार्य प्रमोद कृष्णन, दीपेंद्र हुड्डा, किसान नेता व राष्ट्रीय खिलाड़ी विजेंद्र सिंह मौजूद थे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात की गई है। इसके अलावा महापंचायत में किसानों की भीड़ जुटी रही। वहीं मेरठ में स्वागत के बाद प्रियंका वाड्रा मुजफ्फरनगर के महापंचायत के लिए रवाना हुई थीं। महापंचायत को सफल बनाने की तैयारी में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एक दिन पहले मुजफ्फरनगर पहुंच गए थे।
0 टिप्पणियाँ