FSIA के द्वारा मोना जैन को सुपर वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया।




पटना, 25 फरवरी । बिहार राज्य के  पटना गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में हुए मिसेज एंड मिसेज ग्लोबल बिहार की एक विशेष कार्यक्रम में ग्लोबल कैट वाॅक से सम्मानित मोना जैन  लोकप्रिय आईपीएस विकास वैभव के द्वारा सम्मानित हुई। 

मोना जैन के द्वारा आज बताया गया कि मुझे मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार में ज्यूरी के तौर पर उपस्थित होने का मौका मिला है। साथ ही विशेष गृह सचिव आईपीएस विकास वैभव के द्वारा सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

उन्होंने बताया कि ऐसे सम्मान से हम महिलाओं को अधिक जिम्मेदार और ऊर्जावान बनने की प्रेरणा मिलती है। आपको बता दें कि मोना जैन बेतिया के प्रसिद्ध टाइल्स व्यवसाय मनीष जैन की पत्नी है और उन्हें 2 पुत्र हर्षित और हैप्पी जैन भी हैं।

विगत 1 साल पूर्व मोना जैन राजधानी पटना में हुए बेस्ट कैट वाॅक अवार्ड से सम्मानित हो चुकी थी और इस कार्यक्रम में मिस एंड मिसेज में ज्यूरी के रूप में उपस्थित हुईं।

मोना जैन एक घरेलू महिला के साथ ही साथ एक माॅडल और सामाजिक व्यक्तित्व से धनी बेतिया शहर की बहु हैं। माड़वारी महिला समिति के द्वारा आयोजित रक्त दान में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर महिला समाज में अपनी सहयोगात्मक परिचय दिया है। अपने खास मौकों पर वृद्धा आश्रम और अनाथालयों में कंबल और खाने की चीजों का वितरण करके उनके साथ अपनी खुशियां बांटती रहती हैं।

इन सभी अतिरिक्त सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें FSIA के द्वारा सुपर वुमन का अवार्ड दिया गया। वहीं 2019 में कैट वाॅक अवार्ड  से सम्मानित किया गया और 2020 में ट्रेडिशनल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर पश्चिम चम्पारण के बेतिया का गौरव बढ़ाया। और एक बार फिर इस बेतिया की बहु ने 2021 में मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के ब्रांड एम्बेसेडर के खिताब से सम्मानित किया गया और इस कार्यक्रम में ज्यूरी (जज) का पद भी दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ