बेतिया। हमारे देश के लिए वो किसी काला दिन से कम नहीं था जब हमारे वीर सीआरपीएफ जवान काश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद का आतंकी आदिल अहमद डार विस्फोटक लगी कार को जवानों के काफिले से टक्कर मारकर देश के अनमोल 40 जवानों को मौत के नींद सुला दिया। इन 40 जवानों के साथ आतंकियों ने 40 परिवार के बेटा, पति भाई के रूप में सहारा छिन कर एक कुकृत्य जघन्य क्षमा नहीं करने वाला अपराध को अंजाम दिया गया।
शहीद जवानों के याद में नगर महामंत्री समर राठौर के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों द्वारा शहीद स्मारक में श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष राजेश बरनवाल ने कहा कि हमारे देश के लिए मरने वाले जवानों को हम सभी कभी नहीं भूल सकते और उनको स्मरण करते हुए अपने हिन्दू जागरण मंच द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के दुश्मनों को आगाह करते हैं कि हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी ना समझे। हमारे जवान इतने सक्षम हैं कि जिस दिन वो ठान लेंगे उस दिन अपने दुश्मनों को मिट्टी में मिला देंगे। हम कायरों की तरह नहीं सामने से वार करने वालों में हैं। कायरों की तरह हमला सिर्फ व सिर्फ बुजदिल और कमजोर करते हैं।
श्रध्दांजलि सभा में जिला मंत्री दीपक कुमार, आदित्य बच्चन, जिला उपाध्यक्ष आशिष गुप्ता, जिला सम्पर्क प्रमुख शैलेन्द्र गिरी, कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सिंह, डब्लू मिश्रा, बेटी बचाओ सह संयोजक आशिष कुमार, युवा वाहिनी सह संयोजक अमित गुप्ता, बादल सिंह, अजय कुमार, नगर मंत्री निपुण रुंगटा, नगर उपाध्यक्ष अंकित कुमार, सुनिल पासवान, नगर मीडिया प्रमुख कुणाल कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख मोहित राव, नगर प्रचार प्रमुख दिनेश सिंघानिया, नगर युवा वाहिनी सह संयोजक गोलू बरनवाल, विवेक कुमार सिंह, मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ