बेतिया, 26 मार्च । धानसभा के अंदर विपक्ष के विधायकों पर बर्बर पुलिसिया दमन व बिहार को लोकतंत्र की कब्रगाह बनाने वाली भाजपा-जदयू के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार बंद के आह्वान पर भाकपा-माले ने आज बेतिया बंद किया,
भाकपा-माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेत्तृत्व में शहर के सभी मुख्य मार्गो से गुजरते हुए दुकानदारों, वाहन चालकों से बिहार बंद में सहयोग करने की अपील किया, और स्टेशन चौक पर एन.एच. 727 को 1.30 घंटा जाम कर दिया, विधानसभा को लोकतंत्र की कब्र बनाने वाले नीतीश कुमार माफी मागों, बिहार में पुलिस राज नहीं चलेगा, लोकतंत्र की हत्यारा नीतीश कुमार हाय हाय, लोकतंत्र की मंदिर विधानसभा को कलंकित करने वाले नीतीश कुमार मुर्दाबाद, नया काला पुलिस बिल वापस लो। संवैधानिक लोकतांत्रिक राज्यव्यवस्था वाले बिहार को पुलिस राज में तब्दील करने की साजिश नहीं चलेगी।आदि नारा लगा रहे थे, अंत में प्रदर्शनकारी समाहरणालय के समक्ष जनसभा किया, सभा को भाकपा-माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव के 91वां शहादत दिवस,23 मार्च को बिहार की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था,बिहार विधान सभा पर भाजपा-जदयू की सरकार ने हल्ला बोल दिया! कुर्सी कुमार इसमें हनुमान की भूमिका अदा कर रहे थे। इस हल्ला में पटना के डीएम-एसपी से लेकर रैपिड एक्शन फोर्स तथा कुछ सादी बर्दी वाले गुंडों को भी लगा दिया गया था! ये सरकारी फौज बिहार को पुलिस राज में तब्दील कर देने वाले काले पुलिस बिल का संसदीय तरीके से विरोध जता रहे विपक्षी विधायकों पर अंधाधुंध बर्बर हमला कर रही थी।और,किसी को भी बख़्श नहीं रही थी,चाहे महिला,बुजुर्ग या युवा विधायक हों। महिला विधायक का तो चीरहरण हो रहा था, पूरे दृश्य पर नजर डालने से ऐसा लगता है कि यह पूर्वनियोजित था।
आगे कहा कि सरकार समझ रही थी यह खतरनाक काला बिल है इस लिए वह सारी संसदीय मर्यादा व परम्परा को भूल गई और किसी भी क़ीमत बिल को पारित कराने पर उतर पड़ी। ऐसी सरकार को, जिसको लोकतंत्र व लोकतांत्रिक ससंस्थायों की मर्यादा व महत्व की कोई परवाह नहीं है,उसे बने रहना कतई उचित नहीं होगा।
भाकपा-माले सह किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि तीनों किसान विरोधी कानून, निजीकरण व 4 श्रम कोडों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद को हमारी पार्टी उसका समर्थन कर रही है. और बिहार की जनता व विधानसभा को शर्मसार करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी मांगें इसको लेकर आज बिहार बंद है, पश्चिम चंपारण के लोगों का बंद में व्यापक समर्थन मिला है इसके लिए जिला वासियों को धन्यवाद दिया, इनके अलावा इंसाफ़ मंच के जिला अध्यक्ष अखतर इमाम, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान रजा, भाकपा-माले नेता रविन्द्र कुमार रवि, मनबोध साह जवाहर प्रसाद, धर्म कुशवाहा, भरत ठाकुर, योगेन्द्र यादव, विनोद कुशवाहा मुजमिल मियां, जोखू चौधरी, हारून गद्दी, इसलाम अंसारी, रूस्तम अलि, रामबाबू महतो, रामप्रताप पासवान, रिखी साह, भोला पटेल, नन्दलाल राम, एकराम अंसारी, इनौस नेता संजय मुखिया आदि नेताओं ने बंदी का नेत्तृत्व किया ।
0 टिप्पणियाँ